May 14, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2020। बैनर में जलती चिता बता रही है कि क्षेत्र में कोरोना चिंतनीय मोड़ पर आ गया है और जागरूक व सतर्क होने की आवश्यकता बढ़ गई है। कस्बे के मोमासर बास में कोरोना ने शुक्रवार देर शाम एक जान ओर ले ली है। 62 वर्षीय राजकुमार कुण्डलिया का शनिवार सुबह कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार किया गया है। परिजनों ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना जांच नहीं होने और तबियत खराब होने पर गत गुरुवार वे राजकुमार को जयपुर ले गए। वहीं कोरोना जांच में वे पॉजिटिव आएं और शुक्रवार को दम तोड़ दिया। परिजनों का हाल बेहाल है और वे सिस्टम को, उसकी लापरवाही को कोस रहें है। कस्बे में हालात चिंता बढ़ाने वाले है क्योंकि गत दिनों कालूबास में दो महिलाओं की मौत हुई जिनका अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन से किया गया पर उन्हें जांच में पॉजिटिव नहीं बताया गया था। इसी प्रकार दो मौतें कोरोना पॉजिटिव से नेगिटिव होने के बाद भी हुई है क्योंकि कमजोर इम्युनिटी के साथ बड़ी उम्र के ये नागरिक रिकवर नहीं कर पाए और जान गंवानी पड़ी। सरकार व विभाग लीपापोती पर उतर आया है और नागरिकों की सुरक्षा अब स्वयं की जिम्मेदारी बन गई है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आपको लगातार आगाह कर रहा है कृपया मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और सोशल डिस्टेंस को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। जागरूक हो जाएं क्योंकि लापरवाही अब खतरनाक साबित हो सकती है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। असमय जीवन की डोर तोड़ कर ये जलती चिता सतर्क होने की चेतावनी दे रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसी अपने को असमय खोने के दर्द के साथ कोरोना गाइडलाइन से राजकुमार कुण्डलिया का अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!