May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अप्रैल 2021। कोरोना की दूसरी लहर जिले सहित राज्य में अपना प्रकोप बढ़ा रही है और ऐसे में टीकाकरण व कोरोना गाइडलाइन  पालना ही बचाव का उपाय नजर आ रहें है। चिकित्सा विभाग ने वेक्सिनेशन को सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाने के लिए कस्बे के सभी मोहल्लों में वेक्सिनेशन किए जाने की योजना बनाई व इस योजना के अंतर्गत सोमवार को प्रथम शिविर आड़सर बास के आंखों के अस्पताल में लगाया जाएगा। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि शिविर में 45 वर्ष से ऊपर के सभी महिलाएं व पुरुष अपना आधार कार्ड साथ लेकर आ सकेंगे व कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों के टीका लगवाए जाने की उम्मीद है।

शिविर स्थल पर होगा चिरजिंवी स्वास्थ्य योजना में पंजीयन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य के हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण भी शिविर स्थल पर किए जाएंगे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि आंखों के अस्पताल में मौके पर ही ई-मित्र द्वारा चिरंजीवी योजना के पंजीकरण किए जाएंगे जिसमें आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। नागरिक मात्र 850 रुपए प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते है।  1 मई से योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। आर्य ने कहा कि आम नागरिक के लिए ये बेहतरीन योजना है जिसमें वे योजना में जुड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!