श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बिग्गा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में लगातार कोरोना प्रसार हो रहा है। यहां पर नियुक्त एक बीकानेर से अपडाउन करने वाला एक शिक्षक गत सोमवार को बीकानेर में संक्रमित रिपोर्ट हुआ था। उसके साथ के शिक्षकों ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ में अपनी जांचें करवाई थी। और बुधवार को आई रिपोर्ट में गांव बिग्गा के सरकारी स्कूल में नियुक्त एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका संक्रमित पाए गए है। ये दोनो शिक्षक मंगलवार को गांव बिग्गा गए थे। लेकिन उपखण्ड अधिकारी द्वारा सोमवार को आए संक्रमित के बाद स्कूल को सभी की जांचें आने तक के लिए बंद करने के निर्देश देने के कारण ये शिक्षक मंगलवार को पुन: श्रीडूंगरगढ़ आ गए थे एवं श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में अपनी जांचें करवाई थी। गांव बिग्गा के राउमावि में अब तीन शिक्षक संक्रमित हो गए है।