... क्षेत्र को लगा शनिश्चर, कोरोना ने आज छीनी तीसरी जान, पढ़ें पूरी खबर। – Sri DungarGarh Times
July 7, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को आज जैसे शनिश्चर लग गया हो एक के बाद एक कोरोना महामारी की चपेट में तीन मौतों की दुःखद खबर नागरिकों को मिली है। दो मृत्यु के बाद क्षेत्र के गांव सुरजनसर निवासी 50 वर्षीय पुरखाराम जाट की सांसे कोरोना ने थाम दी है। पुरखाराम को परिजनों ने 21 अप्रैल को बीकानेर भर्ती करवाया था तथा वहीं उनका सैम्पल लिया गया था। आज ईलाज के दौरान पीबीएम में ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पीपीई किट पहन कर कोरोना प्रोटोकॉल से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता देवें इससे पूर्व आज गांव बिग्गा में 35 वर्षीय युवक, कस्बे के प्रवासी 45 वर्षीय युवक व अब 50 वर्षीय पुरखाराम के प्राण कोरोना ने छीन लिए है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र वासियों से लगातार अपील कर रहा है कि अब जागरूकता अपनाए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करतें हुए महामारी से लड़ने के लिए सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।