श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए राहत की खबर, कोरोना संक्रमित बालक एक माह से गया हुआ बीकानेर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुन 2020। शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में आठ लोग संक्रमित पाए गए एवं इनमें से एक दस वर्षीय बालक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी/बिग्गा का निवासी होने की जानकारी चिकित्सा विभाग द्वारा देने के बाद पूरे क्षेत्र में हडकम्प मचा हुआ था। स्थानीय प्रशासन भी बालक के निवास की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं होने के कारण उसकी तस्दीक करने कवायद में जुटा हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार दस वर्षीय बालक गांव बिग्गा का मूल निवासी है एवं करीब एक माह से बीकानेर रानी बाजार स्थित अपने ननिहाल गया हुआ है। ऐसे में यही संभावना लग रही है कि बालक अपने ननिहाल बीकानेर जाने के बाद ही संक्रमण की चपेट में आया है। संक्रमित बालक के बीकानेर रहने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रवासियों सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि बालक के करीब एक माह से बीकानेर रहने की जानकारी कन्फर्म हुई है लेकिन फिर भी प्रशासन गंभीर है एवं गांव बिग्गा में बालक के परिवार में भी किसी व्यक्ति के बीकानेर जाकर आने या सम्पर्क में रहने की जानकारियां जुटाई जा रही है एवं परिवार के रेंडमली सैम्पल भी लिए जाएगें।