श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। कोरोना के टिके के दोनों डोज लगवाने वाले 552 स्वास्थ्य कर्मियों पर किए गए अध्ययन में सुखद परिणाम सामने आए है। वैक्सीन लगवाने वालों के शरीर मे कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी तरह बढ़ी हुई मिली है। अध्ययन के अनुसार कोविशिल्ड लगने वालों में 98.1 प्रतिशत तथा कोवैक्सिन लेने वालों में 80 प्रतिशत एंटीबॉडी मिली है। इस अध्ययन से चिकित्सा क्षेत्र में काफी उत्साह है। बता देवें हमारे क्षेत्र में केवल श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में कोवैक्सिन की डोज लगाई जा रही है तथा शेष सभी स्थानों पर कोविशिल्ड के ही टीके लगाए जा रहें है। नागरिकों को चाहिए कि वे आगे बढ़ कर टीकाकरण का स्वागत करें और सभी 45 प्लस का टीकाकरण क्षेत्र में सुनिश्चित हो सकें।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]