May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अप्रेल 2023। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना का प्रवेश हुआ है और केन्द्र व राज्य सरकारें भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है। बीकानेर जिले में जारी आज की कोरोना रिपोर्ट में 12 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिनमें एक क्षेत्र के गांव दुलचासर का नागरिक शामिल है। 45 वर्षीय संक्रमित पुरूष ने बीकानेर में सैंपल दिया और रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग ने उसे सेल्फ क्वारेंटाइन कर दिया है। बता देवें कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है और प्रदेश व देश सहित जिले में संक्रमण बढ़ रहा है। सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव मरीजों में 4 पीबीएम में भर्ती है। आज रिपोर्ट हुए मरीजों में एक चुरू, एक सियासर, एक दुलचासर व एक नोखा सहित शेष बीकानेर शहर के है। बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या 32 हो चुकी है। बीकानेर में गुरूवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। 7 माह बाद देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के डेली केस 6050 आए है और केन्द्र सरकार ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को अस्पतालों में मॉक ड्रिल का रिव्यू करने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देने के साथ ही कोरोना से सतर्कता बरतने की अपील करता है।
श्रीडूंगरगढ़ में अपनी सेवाएं देने वाले जिम ट्रेनर श्रीभगवान पारीक ने नागरिकों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बधाई देते हुए एक जरूरी संदेश दिया है आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सुने जागरूक युवा का पूरा संदेश।

https://fb.watch/jLL2Scxurt/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!