श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2020। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ वासियों की कोरोना से जुड़ी चिंताएं ओर बढ़ गयी जब आसपास के कस्बो में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के निकटवर्ती कस्बे रतनगढ़, बीदासर, सरदारशहर, चुरू में कोरोना पॉजिटिव मिले। चुरू जिले में आज 13 पॉजिटिव एक साथ मिले जिनमें 6 सरदारशहर तहसील, 2 चूरू तहसील के निवासी, 1 सुजानगढ़, 2 बीदासर व 2 रतनगढ़ के पॉजिटिव मरीज है। ऐसे में अब चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46 जा पहुंचा है।