श्रीडूंगरगढ में कोरोना आपदा के दौर में बाजार गुलजार, ग्राहकी का इंतजार। देखें फोटो।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 मई 2020। कस्बे का बाजार रोटेशन से खुलने लगा है परन्तु व्यापारी अभी ग्राहकी के इंतजार में दिन गुजार रहें है। दुकानदारों की नजरें अपनी दुकान के दरवाजों पर टिकी है किसी ग्राहक की बाट जो रही है। कस्बे के रानी बाजार, राजा बाजार, मुख्य बाजार, घास मंडी, हाई स्कूल रोड बाजार, गौरव पथ बाजार, घूमचक्कर रोड, मैन घूमचक्कर बाजार सहित सभी मार्केट सूने नजर आ रहे है। कस्बे में कपड़े की दुकानें, सुनारों की दुकानें, मनिहारी दुकानें, बेकरी, रेस्टोरेन्ट की दुकानों के दुकानदार तो क्या मिठाईयों के विक्रेता भी ग्राहक की रौनक देखने को तरस गए है। इक्का दूक्का ग्राहक राशन की दुकानों पर ही नजर आ रहे है और वो भी जरूरी सामान लेने ही आ रहे है। कोरोना के इस संकटकाल में कस्बे का बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ब्याह शादियों सहित सभी आयोजनों पर लगी रोक ने व्यापार ठप्प कर दिया है। हालांकि धीरे धीरे दी जा रही छूट से अब संभवत कोरोना के एहतिहातों के बीच ही स्थितियां सामान्य हो सकेगी। लागों ने अब कमाई कब होगी के सवाल के साथ अपने खर्चों पर भी एकदम लगाम लगा दी है। मध्यमवर्गीय परिवारों में तो रूपया खर्च करने पर बिल्कुल रोक सी लग गयी है। अब बाजार में अत्यन्त जरूरी सामान ही खरीदने वाले नजर आ रहें है उनके अलावा केवल निठल्ले घूम रहे है जिन्हें बाजार की ग्राहकी से लेना देना नहीं होकर कुछ समय ही व्यतीत करना है। वहीं व्यापारी एक दूसरे को हिम्मत बधांते हुए भी नजर आ ही जाते है कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा। ऐसे में दुकानदारों की ग्राहकी सूनी है पर विश्वास अभी पूरा है कि एक बार फिर से श्रीडूंगरगढ के बाजार ग्राहकी से भी गुलजार होंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौरव पथ बाज़ार में दुकानें खुली है और ग्राहकी का है इंतजार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घास मंडी बाजार ग्राहकी की बाट जो रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंदिर बंद है पर पूजन सामग्री की दुकान के दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रायः बाजार में खुली दुकानों पर इक्का दुक्का ही ग्राहक नजर आ रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रानी बाजार की सुनी गलियां फिर से होगी आबाद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाई स्कूल रोड पर भी व्यापारी दुकान खोल कर ग्राहक का इंतजार कर रहें है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मैन बाजार में केवल जरूरी सामान की ही ग्राहकी है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी अस्पताल गली में खुली इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को दुकान।