June 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर 2020। कोरोना काल में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य करने वाले राज्य कार्मिकों के वेतन से एक एवं दो दिन की वेतन कटौती लगातार करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ कार्मिकों में रोष है। पहले शिक्षकों एवं अब राज्य कार्मिकों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने सरकार के इस निर्णय की प्रतियों को जलाया एवं कर्मचारी विरोधी निर्णय पर पुन: विचार करने की बात कही। महासंघ ने कर्मचारियों पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है। कार्मिकों ने इस संबध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। प्रदर्शन करने वालों में पंचायत समिति स्टाफ, अतिरिक्त विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायकों आदि ने भाग लिया। विरोध प्रदर्शन करने में अशोक कुमार मीणा, पूर्णमल जांगिड़, वरिष्ठ सहायक सुभाष पूनियां, जेईएन शिवलाल बिश्नोई , एएओ चेनाराम बेनीवाल,प्रगति प्रसार अधिकारी आसाराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिसोदिया,रविन्द्र बिश्नोई, भंवर सिंह, संजीव बुडानिया,शिवभगवान बिजारणीयां, भींवाराम, रोहितास, केशराराम, कनिष्ट सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ खेलेरी, श्याम सुंदर नाइ, पुष्पा, संजय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भाग लिया ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कर्मचारियों ने राज्य सरकार के वेतन कटौती आदेश का जमकर विरोध किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायत समिति प्रांगण में कर्मचारियों ने राज्य सरकार के आदेशों की जलाई होली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय के बाहर राज्य सरकार के वेतन कटौती आदेशों की होली जलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!