May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2021। कोरोना के संकटकाल में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स में कॉपरेटिव बैंक के आगे भारी भीड़ की खबर प्रकाशन पर उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने संज्ञान लेते हुए बैंक अधिकारियों को कोरोना के प्रति लापरवाही सहन नहीं करने की बात कही। इस पर कॉपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक ने एक जरुरी सूचना जारी की है। प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ 2020 की फसल का क्लेम किसानों के खातों में आ गया है जिसकी वजह से अत्यधिक भीड़ बैंक के बाहर होने लगी। इससे कोविड फैलने का डर है और उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार बैंक में आने के लिए गांवो की सूची बना कर व्यवस्था की गई है।

आपको क्लेम लेने कब जाना है बैंक, जानें। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 26 अप्रैल सोमवार को केवल गांव ठुकरियासर के किसान, 27 अप्रैल मंगलवार को गांव जैतासर, तोलियासर के किसान, 28 अप्रैल बुधवार को गांव उदरासर व जालबसर के ग्रामीण, 29 अप्रैल गुरुवार को बाडेला व धनेरू के किसान, 30 अप्रैल शुक्रवार को गांव रिड़ी व अभयसिंहपुरा के किसान, 1 मई शनिवार को केवल गांव पूनरासर व बिंझासर के किसान क्लेम लेने बैंक में उपस्थित हो। शाखा प्रबंधन ने कहा कि सभी किसान मास्क लगा कर आए व सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखें। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी सभी नागरिकों से अपील करता है कि सभी नागरिक स्वयं के साथ पूरे क्षेत्र को कोरोना से सुरक्षित करने की जिम्मेदारी उठाए व लापरवाही नहीं बरते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!