May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अप्रेल 2023। पक्की सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण जिनमें महिलाएं, पुरूष, युवक व युवतियों ने एकजुट होकर पक्की सड़क की पूरजोर मांग शासन व प्रशासन के सामने रखी। आज उपखंड मुख्यालय के सामने गांव डेलवा से लाधड़िया तक 9 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। धरनास्थल पर संबोधन देने वाली युवतियों ने भी सड़क नहीं बनने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। महिलाओं ने भी सड़क निर्माण की मांग को हर हाल में पूरा करने की आवाज उठाई। समिति संयोजक धुड़ाराम गोदारा, डेलवां सरपंच प्रतिनिधि डालुराम, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, उदरासर सरपंच किसनाराम, बीरमसर सरपंच प्रतिनिधि बेगराज लूखा, गुसाईंसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण शर्मा, मणकरासर पंचायत समिति सदस्य रेंवतराम कुलड़िया की अगुवाई में इन गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे।
15 दिन का दिया अल्टीमेटम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरनास्थल पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन तहसीलदार राजवीर कड़वासरा को सौंपते हुए प्रशासन को 15 दिन का समय दिया और शीघ्र सड़क निर्माण की घोषणा करने की मांग की। डेलवां सरपंच इमीलाल ने कहा कि 15 दिन बाद व्यापक रूप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
विधायक के खिलाफ जताई नाराजगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरनास्थल पर विधायक व विधायक की ओर से किसी सदस्य की उपस्थिति नहीं होने पर धरनार्थियों ने नाराजगी भी जताई। समिति के धुड़ाराम गोदारा ने कहा कि बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के बीच धरना स्थल पर विधायक या उनका कोई प्रतिनिधि नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विधायक ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेकर ग्रामीणों को निराश किया है।
पहुंचे नेतागण, ये हुए शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरनास्थल पर भाजपा व कांग्रेस के अनेक नेता पहुंचे। यहां भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष तोलाराम जाखड़ ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताते हुए समर्थन किया। जाखड़ ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार लाधड़िया को ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोड़कर राहत देवें। भाजपा से लकेश चौधरी व आरएलपी नेता विवेक माचरा ने ग्रामीणों के संघर्ष में पूरा साथ देने की बात कही। धरना स्थल पर समदंसर से मांगीलाल गोदारा, तुलसीराम चौरड़िया, महेश राजोतिया, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी तावणियां, दुलदास स्वामी, डेलवां से दिनेश डेलू, तोलाराम डेलू, रामप्रताप डेलू, श्रवणाराम खिंचड़, लाधड़िया से संतदास स्वामी, भंवरलाल गोदारा, बंशीधर श्योराण, मंगलाराम नायक, उदरासर से रामसुख गोदारा, सुरजाराम मोट, दुलाराम गोदारा, तोलाराम गोदारा, सुगनाराम जाखड़, आशाराम फौजी, हजारीराम गोदारा, मामराज कड़वासरा, सुगनाराम शर्मा, बीरमसर से रामप्रसाद पारीक, मांगीलाल डोटासरा, लालचंद गोयल, जालबसर से कानाराम फौजी, सुरजनसर से छगनलाल गुरावा, लोढेरा से धन्नाराम गोदारा, लाखनसर से चंदुराम कड़वासरा, गुसाईंसर बड़ा से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
कांग्रेसी नेता ने सुझाया रास्ता, ग्रामीणों की घोषणा की मांग। 
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा धरनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति द्वारा ग्रेवल सड़क बनवाने का प्रस्ताव दोहराया परंतु ग्रामीणों ने एक स्वर में इसे नकार दिया। इस पर गोदारा ने कृषि उपज मंडी द्वारा करवाएं जाने वाले विकास कार्यों में इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा। गोदारा ने कहा कि पंचायत समिति से भी प्रस्ताव मंडी भिजवाया जाएगा व ग्राम पंचायतें भी प्रस्ताव बनाकर मंडी प्रशासन को देवें। गोदारा ने कहा कि मंडी विकास कोटे में ये सड़क सेंशन करवाई जा सकती है। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि किसी भी मद में बने पर ये सड़क हर हाल बनाई जानी चाहिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाधड़िया से डेलवां सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लाधड़िया से डेलवां सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरना स्थल पर ग्रामीण महिलाएं और युवतियां भी उपस्थित रहीं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरना स्थल पर ग्रामीण महिलाएं और युवतियां भी उपस्थित रहीं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आधा दर्जन गांवो से ग्रामीण पहुंचे धरना स्थल पर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आधा दर्जन गांवो से ग्रामीण पहुंचे धरना स्थल पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!