सरस मंदिर निर्माण विवाद का पटाक्षेप, गांव में उत्साह, टाइम्स का आभार जताया

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 जनवरी 2021। गांव ठुकरियासर में सरस मन्दिर निर्माण विवाद का शुक्रवार शाम को गांव में पटाक्षेप हो गया है और पूरे गांव में अब उत्साह का माहौल बन गया है। पूरे गांव ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक मिसाल पेश करते हुए गांव का विवाद और आपसी मनमुटाव आपसी समझाईश से दूर किया। ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण के लिए आम सहमति बना ली है व अब मन्दिर निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो सकेगा। बता देवें करीब एक वर्ष पूर्व कुछ ग्रामीणों द्वारा ही निर्माण पर आपत्ति दर्ज करवाई थी उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली है और उन्होंने ही शुक्रवार को अपने हाथ से एक ईंट रख कर विवाद समाप्त किया। सभी वक्ताओं ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का भी आभार व्यक्त किया है। सरस सेना के युवाओं ने बीकानेर जिले में आने वाले सभी नेताओं को ज्ञापन दिया व लगातार मंदिर निर्माण हेतु संघर्ष किया। सेना के अध्यक्ष हनुमान सिंह गोदारा ने सभी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व टाइम्स की भूमिका को सराहा। उन्होंने बताया कि गांव में आयोजित बैठक में सारस्वत समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावनियां, प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर तावनियां, एससीएल अध्यक्ष सम्पत्त सारस्वत, आरएलपी नेता डाॅ विवेक माचरा, जोधपुर से पं. घेवरचंद सारस्वत, ओम पंकज सारस्वत ने दोनों पक्षों को बिठा कर समझाईश की और सकारात्मक परिणाम निकले। आम बैठक में गोविन्द सारस्वत, धर्मवीर गोदारा, मनोज सारस्वत, रामलाल गोदारा, रेवंताराम भाम्भू, पुरबाराम कड़वासरा, हुकमनाथ भादू, श्रीराम टांडी, भैराराम सारस्वत, जगदीश प्रसाद सारस्वत, मदनलाल सारस्वत, तुलछाराम सारस्वत, मदनलाल तावनिया, सुरजाराम भाम्भू, चांदनमल सारस्वत, श्रीराम सारस्वत, मघाराम मोटसरा, ऊकारमल सारस्वत, भागीरथ प्रसाद सारस्वत, कुन्दनमल सारस्वत, केलास चंद सारस्वत, जगदीश प्रसाद नाई, लालचंद नाई, हेतराम सारण, कुन्दनमल कड़वासरा, बुधाराम बावरी, बुधाराम मेघवाल, मुरलीचंद सारस्वत, प्रेमचंद सारस्वत, ओमप्रकाश सारस्वत, श्याम सुंदर सारस्वत, पवन सारस्वत, गोपाल सारस्वत, श्रीभगवान सारस्वत, रूपसिंह निर्बाण, गोविन्द सारस्वत, रामअवतार शास्त्री सहित ठुकरियासर गांव के बुजुर्गों ने भाग लिया। एससीएल फाउंडेशन अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ने कहा कि 16 जनवरी को मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्माण पुनः प्रारंभ किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ठुकरियासर गांव में मन्दिर निर्माण विवाद का पटाक्षेप हुआ, पुनर्निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने की घोषणा।