April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। जिला परिषद सदस्य व सूडसर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीराम भादु ने सोमवार को जिला कलेक्टर से मिलकर हजारों ग्रामीणों को राहत देने की मांग करते हुए कुचौर से सांवतसर सड़क का नवीनीकरण करवाने व सूडसर से तेजरासर कट्टाणी मार्ग पर सड़क बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपे। भादू ने टाइम्स को बताया कि राज्य सरकार ने 2023-24 बजट में 10 करोड़ रूपए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के नवीनीकरण के लिए देने की घोषणा की है। ऐसे में जिला प्रशासन कुचौर से सांवतसर मार्ग की सुध लेते हुए बुरी तरह टूटी चुकी सड़क का नवीनीकरण करवाएं जिससे अनेक गांवो की जनता को राहत मिल सके। भादू ने कहा कि सांवतसर व कूचौर अगुणी विश्नोई समाज के बड़े गांव है और इस टूटी सड़क के कारण वे अपने आस्था केन्द्र मुकाम साथरी आने जाने में बड़ी असुविधा का सामना कर रहें है। इन गांवो को जिला मुख्यालय से भी यही सड़क जोड़ती है परंतु इसके क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को 30 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। श्रीडूंगरगढ़ से नोखा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क भी यही है तो जिला प्रशासन शीघ्र इसे दुरस्त करवाकर जनता को राहत देवें। इसके अतिरिक्त भादू ने सूडसर उपतहसील सहित इसी के आस पास स्थित गांव दुलचासर, गोपालसर, देराजसर एवं टेऊ की आबादी को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सूडसर से तेजरासर तक करीब 13 किलोमीटर सड़क बनवाने की मांग की। भादू ने कहा कि जिलाप्रशासन जनहित में सूडसर तेजरासर कट्टाणी कच्चे मार्ग पर सड़क बना कर अनेक गांवो को नापासर, तेजरासर व जिलामुख्यालय से सीधे जोड़ देवें तो हजारों ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। इन सभी गांवो का आपसी आवागमन सुविधाजनक हो सकेगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीराम भादू ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्र, कुचौर सांवतसर सड़क का नवीनीकरण करवाने व सूडसर से तेजरासर मार्ग पर सड़क बनावने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!