गौवंश के लिए युवाओं ने खेलियां साफ कर दी सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गा में मुख्य बाजार में स्थित खेलियां कचरे से भरकर गंदी हो गई। यहां आस पास भी कचरे के ढेर लग गए। गांव के युवा अरविंद ओझा, महेंद्र ओझा, जयेश ओझा, झूमर प्रजापत, मुकेश भोजक, महेंद्र सिहाग ने शुक्रवार को दिनभर इन खेलियों की साफ सफाई की। युवाओं ने इन्हें साफ पानी से भरकर बेसहारा गौवंश के लिए पानी की व्यवस्था की।
गाय को मारी ट्रक ने टक्कर, जागरूक युवा ने गौशाला पहुंचाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाना के निकट कुछ देर पूर्व एक बाइक से तीन जने गिरे उसी स्थान पर कुछ ही देर पहले एक ट्रक ने एक गाय को टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गांव के जागरूक युवा सुरेश बाना ने घायल गौवंश को कैंम्पर गाड़ी में ले जाकर कल्याणसर स्थित श्रीजसनाथजी पीड़ा ग्रस्त गौशाला पहुंचाया गया। जहां गौसेवकों ने उसका उपचार प्रारंभ कर दिया।