May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2023। आज सीएम अशोक गहलोत बीकानेर के दौरे पर है और विधानसभा चुनावों से पहले इस दौरे की खासी चर्चाएं हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ से सभी कांग्रेसी नेता सीएम से मिलने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे है। सीएम के रात को बीकानेर में ही रूकने की खबरों के बाद टिकिट वितरण की चर्चाओं को ओर बल मिल गया। आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा बड़ी संख्या में समर्थकों को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे और उनके कार्यकर्ता उस समय उत्साहित हो गए जब गोदारा को प्रथम पंक्ति में सीएम का स्वागत करने का मौका मिला। गोदारा ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, मंत्री बीडी कल्ला व महेन्द्र गहलोत के साथ खड़े नजर आए। इससे उनके समर्थक इशारा बताते हुए उत्साहित दिखे।
बाना भी रहे लाइनअप, किया सीएम का स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीएम के बीकानेर पहुंचने के दौरान क्षेत्र के युवा कांग्रेसी नेता हरिराम बाना भी सीएम के स्वागत में दिखे। बाना स्वागत के लिए जिले के नेताओं के साथ लाइनअप में रहे और हेलिपेड से निकलते समय सीएम का स्वागत किया। बाना भी अपने समर्थकों के साथ बीकानेर डटे हुए हैं।
भादू पहुंचे गाड़ियां लेकर, कियाया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू सीएम का स्वागत करने कार्यकर्ताओ के साथ कई गाड़िया लेकर बीकानेर पहुंचे। भादू ने भी हेलीपेड पर लाइन अप होकर सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भादू भी अपने समर्थकों के साथ बीकानेर में ही रूके है। वहीं इमिलाल गोदारा, हेतराम जाखड़, सुरजाराम भुंवाल,मास्टर प्रभुराम भी अपने अपने समर्थको के साथ बीकानेर पहुंचे और सीएम का स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम पंक्ति में सीएम का स्वागत किया पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोदारा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सीएम का स्वागत करने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू अनेक वाहनों से रवाना हुए सीएम के स्वागत के लिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इमिलाल गोदारा, हेतराम जाखड़, सुरजाराम भुंवाल ने भी बीकानेर पहुंच कर सीएम का स्वागत किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मास्टर प्रभूराम भी पहुंचे सीएम का स्वागत करने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!