April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 दिसम्बर 2019। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की है। सरकार पूरे राजस्थान में किसानों व गांवों के विकास के लिए प्रयासरत है। प्रत्येक गांव में चल रहे विकास कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को राहत दी जा रही है। ये विचार आज कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने जालबसर एवं अभयसिंहपूरा में विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। गोदारा ने दोनो गांवों में आयोजित लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं ग्राम एकता को मजबूत करते हुए ग्राम विकास से राष्ट्र विकास करने की बात कही। गोदारा ने ग्राम पंचायत जालबसर में स्थित राउमावि में चार दीवार एवं मुख्य प्रवेश द्वार का व ग्राम पंचायत जैसलसर के गांव अभयसिंहपूरा में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन व सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान जैसलसर सरपंच सुष्मा मेघवाल ने आभार जताया एवं प्रधान मघाराम मेघवाल, उपप्रधान केसराराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य नौरंगलाल चाहर आदि अतिथि रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा जलापूर्ति की समस्या बताये जाने पर मंगलाराम गोदारा ने गांव अभयसिंहपुरा में एक टयुबवैल बनवाने की घोषणा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!