July 13, 2025
WhatsApp Image 2024-02-11 at 12.20.41

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2024। रविवार सुबह भाजपा नेता विनोदगिरी गुंसाई की अगुवाई में वार्ड 38 व 29 के कच्ची बस्ती के निवासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत से मुलाकात कर सड़क बनवाने की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन में धोलिया रोड से पूर्व में भैंरूजी मंदिर तक करीब 400 मीटर की सड़क बनवाने से कच्ची बस्ती के मजदूर वर्ग के निवासियों को खासी राहत मिलने की बात कही। ज्ञापन देने वालो में गुसांई के साथ ओमपुरी, धर्माराम नायक, कालूराम भोपा, लूणाराम सुथार, हनुमान सांसी, सोमनाथ जोगी, अहसान अली, मुनिराम शर्मा, हेतराम पूरी, बजरंगलाल सारस्वा, मालाराम गुरावा आदि शामिल रहे।