श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 नवम्बर 2019। पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे 11 को नो एक्सीडेंट जोन बनाने के प्रयास में सहयोग करते हुए आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने सराहनीय पहल की है। समिति ने थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की प्रेरणा से हाईवे पर आजाद गोवंश के गले मे रेडियम पट्टियां डाली।
गोवंश से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समिति ने ये कदम उठाया है। समिति के सदस्यों ने घुमचक्कर, झंवर बस स्टैंड, खाखी धोरा, सातलेरा, बिग्गा, रामसरा स्टैंड, कितासर व रास्ते की अनेक होटलों के पास विचरण करने वाले गोवंश के गले में लाल, पीली, सफेद रंग की पट्टियां डाली। समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार डागा ने बताया कि रात के अंधेरे गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिन भर में सैंकड़ो गायों के गले में पट्टियां डाली। जिससे रात्रि समय में सड़कों पर बैठी गायों के गले पर लगे रेडियम पट्टी की चमक से वाहन चालक सावधान हो सकें और दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।
रेडियम पट्टी लगाने में समिति के शुरवीर मोदी, अशोक राजपुरोहित, जयप्रकाश महावर, गजानन्द कौशिक, रोहित गुरावा, गणेश शेखावत, जयप्रकाश सारस्वत, मदन सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।