श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2019। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय महाविद्यालय में शनिवार, 12 अक्टुबर को “अभिभावक शिक्षक सवांद” कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्या आभा ओझा ने जानकारी देते हुए बताया की महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति पर चर्चा की जाएगी। तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में छात्र सक्रियता से भाग लेकर अपना व्यवहारिक विकास कर सकें इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान कम्युनिटी बुक बैंक की शुरूआत भी महाविद्यालय में की जाएगी। कार्यशाला के संयोजक अमित तंवर होंगे। श्रीराम नायक, अंजू सांगवा, सम्पतलाल भादू, राजश्री स्वामी को आयोजन समिति सदस्य की जिम्मेवारी दी गई है।