June 24, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवम्बर 2020। क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के चुनाव 23 नवम्बर को होने है और इसके लिए राजनैतिक दलों की सरगर्मियां परवान पर है। राजनैतिक दलों द्वारा अपने अपने पक्ष में मतदान करवाने के प्रयास है वहीं प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। प्रशासन का प्रयास है कि अधिकाधिक मतदान हो और निष्पक्ष, निर्भिक मतदान हो। प्रशासन के इसी प्रयास के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर नमित मेहता एवं एसपी प्रहलादसिंह कृष्णियां ने क्षेत्र के सेरूणा थानाक्षेत्र में आने वाले अतिसंवेदनशील बूथ जोधासर का निरीक्षण किया एवं उपस्थित लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने को प्रेरित किया। इसके बाद दोनो अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचें व यहां पर ब्लाक लेवल के अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सजग होकर कार्य करने को कहा। यहां से अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ थानाक्षेत्र के अतिसंवेदशील बूथ गांव रिड़ी के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी, सीओ धर्माराम गिला, श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण, सेरूणा थानाधिकारी अजयकुमार भी साथ रहे एवं अधिकारियों को बूथ संबधित जानकारियां दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जोधासर में जिलाकलेक्टर नमित मेहता व एसपी प्रह्लाद कृष्णिया ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन को शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।