श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2020। कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है और आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाकलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया तथा सभी को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधान सावित्री देवी की ओर से उनके पति केसराराम गोदारा ने कार्यशाला में भाग लिया और श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग की। गोदारा ने जिलाकलेक्टर से गांवो में बने स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपस्थित नर्सिंग क्वाटर में पानी की व्यवस्था करने व दीवारों का कार्य करवाने की बात कही। जिलाकलेक्टर मेहता ने सीएमएचओ को आदेश दिए कि इन कार्यों का प्रस्ताव तैयार करवाया जाएं व राशि राज्य सरकार, पंचायत समिति या जिला परिषद आदि से लेकर उचित कार्रवाई की जाएं। चिकित्सा अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।