सामूहिक प्रयासों ने थामी दुरतों एक्सप्रेस की रफ्तार

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव कस्बे में सुनिश्चित शुक्रवार देर रात कर गया। बीकानेर से सियालदाह जाने वाली ये दुरंतो एक्सप्रेस 24 फरवरी को पहली बार बीकानेर से रवाना होगी। रेलवे विभाग ने आदेश देते हुए श्रीडूंगरगढ़ में बीकानेर से 12.15 रवाना होकर 13:08 बजे पहुंचेगी और यहां से रवानगी 13:10 पर होगी। वापसी में गाड़ी रतनगढ़ से 17:46 बजे रवाना होकर 18:18 श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। रेलसेवा संघर्ष समिति ने रेलवे के सभी अधिकारियों सहित रेल मंत्री, सांसद अर्जुनराम मेघवाल को इस संबंध में पत्र लिखे। भाजपा के रामगोपाल सुथार व भवानी तावनियाँ सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी इस संबंध में ज्ञापन दिए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ओर मंत्री विनोद गिरी गुंसाई ने इसे पूरे क्षेत्र की जनता की जीत बताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद अर्जुनराम का आभार जताया। श्रीडूंगरगढ़ से कोलकाता तक क्षेत्र के हजारों नागरिकों के लिए सुविधा जनक व्यवस्था हो गयी है। कोलकाता प्रवासी जतन पारख ने इस निर्णय ओर हर्ष व्यक्त करते हुए समिति को बधाई दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर सियालदेह दुरंतो एक्सप्रेस के श्रीडूंगरगढ़ ठहराव का यह आदेश हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल।