बदला मौसम छाए बादल, बरसात के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज बादलों ने आसमान को ढक लिया है। शनिवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हुई व आज हमारे क्षेत्र में बरसात के आसार नजर आ रहे है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश भर में 48 घण्टे बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग ने आज व कल के लिए बारिश का दौर बताते हुए कई जिलों में ओलावृष्टि की आशंका भी जताई है। विभाग के अनुसार चुरू, नागौर, सीकर सहित अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि की आशंका जारी की है। बता देवें चुरू, फतेहपुर व जोबनेर में पारा भी माइनस में दर्ज हुआ है।