श्रीडूंगरगढ़ अंचल में बरसे बादल, खुशनुमा हुआ मौसम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जुलाई 2024। बीती रात से ही सावन के बादल ने रिमझिम बरसात अंचल में प्रारंभ कर दी और आज सुबह खुशनुमा मौसम के साथ बादलों ने कहीं हल्की तो कहीं अच्छी बरसात की है। कस्बे में काली घटाएं छाई परंतु अभी तक हल्की बरसात ही हुई है। वहीं गांव बिग्गाबास रामसरा में अच्छी बरसात हुई है। गांव ठुकरियासर, आड़सर, जैतासर, डेलवां, राणासर, बाना, जैसलसर सहित आस पास के गांवो में बादल बरस रहें है। देर रात लिखमादेसर में हल्की बरसात हुई और मोमासर गांव में तथा गांव के चारों और अच्छी बरसात हुई है। वहीं चूरू जिले के सरदारशहर में आज जमकर बादल बरसे है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पूरे अंचल को बादलों ने घेर रखा है और बुधवार दिन में बरसात की संभावनाएं नजर आ रही है। बता देवें मंगलवार को उमस व गर्मी ने आमजन को पसीने से तरबतर कर बेहाल कर दिया वहीं आज कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में हुई अच्छी बरसात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रानासर में जमकर बरसे है आज बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैसलसर में बरस रहें बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कलाना ताल ठुकरियासर में हो रही बरसात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिंधी कॉलोनी में बच्चो ने की बरसात में अठखेलियाँ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव डेलवां में मेहरबान हुए इंद्रदेव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में सुबह सुबह उमड़े बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में देर रात हुई बरसात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव आडसर में बरसात पकड़ रही आज फिर रफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर में उमड़ कर छाए काले बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव जैतासर में बरस रहे बादल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना में हल्की बरसात के बाद बच्चे हुए प्रसन्न।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमान धोरा पर सावन में प्रकृति का खूबसूरत नजारा आया नजर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में हुई अच्छी बरसात।