April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर की थामड़ा जोहड़ में बुधवार को जोरदार बारिश हुई वहीं गांव सोनियासर गोदारण में भी बीते शाम बादल जमकर बरसे है। यहां ग्रामीणों ने तीन दिन कीर्तन किया और बुधवार को हुई मेघवर्षा से ग्रामीण हर्षित हुए।
गांव उदरासर में किया पौधरोपण
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सावन में बरसात के मौसम में गांव गांव पौधरोपण के आयोजन भी किए जा रहें है। आज गांव उदरासर में युवक तेजाराम सुथार की अगुवाई में युवाओं ने गांव की गांव की चौपाल, श्मशान भूमि, जसनाथजी की बाड़ी, शिव धोरा पर पीपल, नीम, बड़ आदि के पौधे लगाए गए। इस दौरान डॉ. विवेक माचरा ने उपस्थित युवाओ की हौसलाअफजाई की। सरपंच किशन गोदारा, पूर्व सरपंच लेखराम गोदारा, मनोज गोदारा, शिवलाल मोट, सुगनाराम मोट श्यामलाल मोट, अंतूराम मोट, मुकेश भार्गव, रामलाल धतरवाल, ओमनाथ सिद्ध, राकेश खिलेरी, राकेश गोस्वामी, गोपीराम धतरवाल, रामलाल भार्गव, मोहन मेघवाल एंव महेंद्र सहित अनेक युवा मौजूद रहें।

युवा संघर्ष संगठन ने लगाए 101 पौधे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव ऊपनी में युवा संघर्ष संगठन के सदस्यों ने गांव में 101 पौधे लगाए और इनके संरक्षण का संकल्प लिया। ऊपनी में पर्यावरण जागरूकता लाने के लिए ये युवा प्रयासरत है।

जालबसर में औषधीय पौधे लगाए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी बेगाराम लूखा ने बुधवार को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन मनाते हुए पर्यावरण व स्वास्थ्य का संदेश दिया। लूखा ने जालबसर में गिलोय, तुलसी, नीम, ऐलोवेरा सहित 100 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण किया। लुखा ने ग्रामीणों को इन पौधों के चिकित्सा लाभ की जानकारी दी। इस दौरान मांगीलाल कड़वासरा, तपेश लूखा ने घरों में पौधे पहुंचाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर गोदारण में बुधवार को जमकर बरसे बादल।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार को मोमासर में थामड़ा जोहड़ में जमकर बरसे बादल।
वृक्षारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!