श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2021। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जिले में बरसात हो रही है। बीकानेर में जोरदार बरसात के साथ श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बादल छाए है और तेज हवाओं के बाद बरसात आने के आसार है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव मोमासर से आड़सर के बीच, बाना, कोटासर में जमकर बरसात होने के साथ ओले गिरे रहें है। रात को भी रिड़ी व आस पास जमकर बादल बरसे। बता देवें क्षेत्र के बारानी किसान इस बरसात से काफी उत्साहित है और खेतों में बाजरा बिजाई प्रारंभ कर दी है। कृषि कुओं वाले खेतों में मूंगफली बिजाई की जा रही है। मौसम विभाग ने इस बार मानसून अच्छे रहने के संकेत दिए है।