April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ के एकमात्र स्टेडियम के बदतर हालात सुधार का नाम नहीं ले रहें है। आज पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, पवन उपाध्याय, सोहनलाल ओझा, सहित जागरूक युवा राजेश शर्मा, शिव तावणियां, परमेश्वर नाई सहित अनेक युवक प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ को ज्ञापन देने पहुंचे व मैदान की सफाई करवाने की मांग की। जाखड़ ने युवाओं व पार्षद को शीघ्र इस संबंध में प्रयास करने की बात भी कही। बता देवें गत दिनों युवाओं ने नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानमल शर्मा को ज्ञापन देकर सफाई व दौड़ के लिए ट्रेक बनवाने की मांग की। पालिका ने वहां सफाई कार्य प्रारम्भ भी करवाया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ ने कहा कि ये खेल मैदान विद्यालय की पट्टेशुदा भूमि है और इस पर कार्रवाई का अधिकार भी विद्यालय प्रशासन के पास है। इस आपत्ति के बाद समाजसेवी तोलाराम मारू ने भी प्रधानाचार्य से संपर्क कर मैदान की सफाई करवाने की बात कही। युवाओं ने प्रधानाचार्य को पत्र देकर रनिंग ट्रेक, क्रिकेट पिच बनाने व रखरखाव के लिए लिखित स्वीकृति देने की मांग की है। जिससे पालिका व विधायक कोटे से कार्य करवाया जा सके और इसे मैदान का स्वरूप दिया जा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़ को पार्षदों व युवाओं ने मैदान की सफाई के लिए ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!