श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 जुलाई 2020। उपखंड क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रसाशन सभी कोरोना पॉजिटिव को श्रीडूंगरगढ़ के तेरापंथ भवन उपरलो में बनाये गए प्रशासनिक कोविड सेंटर में रख रहा है। प्रशासन इन कोरोना संक्रमितों के घरों के आसपास कर्फ्यू भी लगा रहा है। लेकिन दूसरी ओर कोविड सेंटर में रखे गए संक्रमितों पर कोई नियंत्रण नहीं होने के कारण तेरापंथ भवन के आसपास के क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा छा रहा है। भवन के आस पास के निवासियों ने बताया की कोविड सेंटर में रखे गए कोरोना पॉजिटिव मरीज बाहर घूमते रहते हैं। गुरुवार सुबह रोगियों के भवन से बाहर आने पर मौहल्लेवासियों ने विरोध भी किया। अब एक ओर जहां आम नागरिक के गली में थूकने पर जुर्माना है वही दूसरी ओर कोविड सेंटर के पॉजिटिव गलियों में बाहर कूल्ले करते है, थूकते है। आसपास के निवासियों ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया परन्तु समझाईश का कोई परिणाम नहीं निकला। इस पर मौहल्लेवासियों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि प्रशासन इनकी सुरक्षा को पुख्ता करें व नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। मौहल्लेवासियों ने कहा कि या तो आबादी से इस सेंटर को हटा दिया जाए अन्यथा यहां सुरक्षा के इंतजामात किए जाए। इस संबंध में निवासियों ने प्रशासन को सूचना देते हुए कार्यवाही की मांग की है। मौहल्ले के निवासियों का कहना है कि ये मरीज लापरवाही बरत रहे है जिससे मौहल्ले में संक्रमण के फैलने का खतरा खड़ा हो गया है।
