May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2022। सरकारी कारिंदो द्वारा नियमो की आड़ में आम जनता के रोजमर्रा के कार्य अटकाने की शिकायतें तो आये दिन प्रशासनिक अधिकारियों को मिलती है लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में बनी मौखिक सहमति के बाद भी ये लालफीताशाही अपना अमानवीय चेहरा दिखाए तो जनता में रोष पैदा हो जाता है। यही देखने को मिल रहा है स्थानीय विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जहां गत वर्ष अगस्त माह में हादसे के शिकार बनने वाले जीएसएस कार्मिक को मुआवजा देने में विद्युत विभाग मुकर रहा है। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि गांव बाना निवासी अशोक कुमार बाना की मृत्यु जीएसएस पर कार्य करते हुए निगम के हादसे में हुई थी और उस समय एसडीएम की मध्यस्थता में मृतक के परिवार को निगम द्वारा 5 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की सहमति बनी थी। लेकिन विभाग ने अभी तक यह राशि नही दी और अब विभागीय अधिकारी मुआवजा देने से मुकर रहे है। ऐसे में ग्रामीणों में खासा रोष है और मंगलवार दोपहर बाद निगम के एक्सईएन के कार्यालय में पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एक्सईएन का घेराव कर लिया और उन्हें ऑफिस में ही बैठा लिया। इस सबंध में वार्ता के लिए एसडीएम दिव्या चौधरी मौके पर पहुंच रही है। एक्सईएन को घेर कर बैठे लोगों में मौके पर हरिराम बाना, कामरेड मोहनलाल भादू, मास्टर प्रभुराम बाना, विवेक माचरा, गांव बाना के ग्रामीणों के अलावा बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौजूद है और निगम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!