श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 सितंबर 2024। गणेश चतुर्थी पर आज धूमधाम से प्रथम पूज्य का पूजन हर घर में हुआ। मंदिर सजाए गए व बंदनवारे बांध कर प्रसाद भोग लगाया गया। दिन भर गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी व गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजते रहें। अनेक स्थानों पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव भी मनाया जाएगा। पानी की टंकी के पास स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर प्रांगण की भव्य सजावट की गई। पंडित गिरधर गोपाल छगांणी ने वैदिक अनुष्ठान के साथ पूजन संपन्न करवाया। सुबह से ही गणेश चालीसा, गणेश अर्चना व मंत्र जाप कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश अराधना में व्यस्त रहें। भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण के आयोजन हुए। मंदिर प्रबंधक समिति ने आयोजन की व्यवस्थाएं संभाली। हनुमान धोरा मंदिर में गणेश दरबार को गुब्बारों व फुलों से सजावट की गई। पंडित शिवभगवान ने विधि विधान से गणेश पूजन कर मोदक भोग लगाए। यहां आस पास के अनेक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे व गणेश पूजन आरती में भाग लिया। बिग्गा बास स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया गया। पंडित हेमराज पालीवाल द्वारा गणेश कथा कही गई व बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुआ ने कथा सुनकर जयकारे लगाए। महिलाओं ने भजनों पर झूमकर गणेश उत्सव की एक दूसरे को बधाई दी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रीड़ी में गणेश चतुर्थी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य मक्खनलाल मीणा ने गणेश पूजन कर समारोह प्रारंभ किया। छात्रा पार्वती सोनी व कोमल भार्गव ने गणेश चतुर्थी के महत्व के सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। मंच संचालन शिक्षक जेतरूप स्वामी ने किया। सीता गोदारा ने सभी का आभार जताया। वहीं विवेक विद्या विहार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गणेश पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। गांव मोमासर निवासी 17 वर्षीय सुमित शर्मा ने मिट्टी से गणेश जी सुदंर मूर्ति बनाई है। सुमित ने क्षेत्रवासियों से प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक होकर मिट्टी के गणेश जी बनाकर या लेकर ही पूजा करने की अपील की है।