May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2021। कोरोना काल मे समारोहों के आयोजन अब जान पर भारी पड़ने लगे है। फैलते कोरोना के इस दौर में क्षेत्र में एक ओर महिला की जान गयी है। क्षेत्र के गांव देराजसर में एक ही परिवार के 13 जने 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। इसी परिवार की गीता देवी पत्नी बजरंगलाल सुथार उस रिपोर्ट में तो नेगिटिव आई थी लेकिन इनकी सांस में तकलीफ के कारण परिजन इनको बीकानेर ले गए। जहां ऑक्सीजन लेवल 35 से भी कम आने के बाद उनका निधन बीकानेर में हो बीती रात हो गया है। दुलचासर स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिक बजरंगलाल चौधरी ने बताया कि 55 वर्षीय गीता देवी सुथार का शव देराजसर लाया जा रहा है और कोविड प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। भले ही इनकी नेगिटिव रिपोर्ट के हिसाब से चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इनकी मृत्यु कोरोना से नही गिनी जाएगी लेकिन पूरे परिवार के कोरोना संक्रमित होने के बाद इनकी मृत्यु होना आमजन में कोरोना की भयावता जाहिर कर रहा है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के पाठकों को बता दे कि यह परिवार गत 21 अप्रैल के विवाह में मायरा भरने केसरदेसर जाटान गया था और मायरे में भाग लेने परिवार के युवा महाराष्ट्र से आये थे। मायरे के बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो परिवार के लोगो ने कोरोना जांच करवाई जिसमे 13 जने संक्रमित आये थे। केसरदेसर जाटान में भी इस आयोजन के बाद कोरोना संक्रमित आए है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्रवासियों से अपील करता है कि क्षेत्र के हालातों को देखते हुए कुछ समय के लिए आयोजनों में भाग नहीं लेवें और कोरोना की चेन को तोड़ने में मददगार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!