प्रथम स्वतंत्रता सैनानी मंगल पांडे की जयंती मनाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जुलाई 2020। भारत के प्रथम स्वतंत्रता सैनानी मंगल पांडे की जयंती कस्बे के लक्ष्मीनारायण मंदिर में मनाई गई। शाकद्विपीय मथुरिया परिवार ने पांडे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके देशप्रेम भाव को आज भी प्रत्येक युवा के लिए प्रेरणीय बताया। साहित्यकार सत्यदीप भोजक ने मंगल पांडे को भारत का प्रथम स्वतंत्रता सैनानी बताते हुए अंग्रेजों से आजादी का मार्ग प्रशस्त करने वाला प्रथम क्रांतिकारी बताया। भंवर भोजक, बाबुलाल सेवग, मदन सेवग, योगेश कुमार सेवग, प्रवीण कुमार, प्रिंस सेवग, घनश्याम, योगेश ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंगल पांडे जयंती मनाई गई।