March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। पुलिसकर्मी समाज का मुख्य अंग है और इसलिए आवश्यक है कि पुलिसकर्मियों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए समाज द्वारा समय समय पर प्रेरणा सम्मान मिलता रहे। यह बात कही श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार ने और मौका था राजस्थान पुलिस दिवस पर एसबीआई द्वारा आयोजित उत्सव का। कार्यक्रम में एसबीआई के चेस्ट ब्रांच मैनेजर राकेश ओला व घुमचक्कर ब्रांच मैनेजर रविन्द्र स्वामी ने सीओ कार्यालय पहुंच कर पुलिसकर्मियों को केक कटवाया और पुलिस दिवस की बधाई दी। इस मौके पर राकेश ओला ने कहा कि राजस्थान पुलिस, राजस्थान का गौरव है और अपराध नियंत्रण सहित जनजागरण के कार्यो में सदैव समर्पित रहने के कारण सम्मान की हकदार है। ओला व स्वामी ने एसबीआई द्वारा पुलिस सेलेरी प्रोग्राम के एमओयू की जानकारी दी। इस पीएसपी के तहत बैंक द्वारा पुलिसकर्मियों को सैलेरी अकाउंट पर पांच लाख का जीवन बीमा, एटीएम, चेक बुक, एसएमएस, डीडी, नेफ्ट आदि सेवाएं शुल्क मुक्त सेवा, 1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा, विकलांगता पर 30 लाख का बीमा व रुपये प्लेटिनम कार्ड धारकों को 60 लाख रुपये का मृत्यु बीमा और पूर्ण विकलांगता पर भी 60 लाख का बीमा की सुविधा दिए जाने की जानकारी दी।

सेरूणा पुलिस का किया सम्मान, कटवाया केक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। पुलिस दिवस के मौके पर एसबीआई द्वारा सेरूणा पुलिस का भी सम्मान किया गया। एसबीआई की श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर ब्रांच मैनेजर रविन्द्र स्वामी ने सेरूणा थाने पहुंच कर पुलिसकर्मियों से केक कटवाया और एसबीआई द्वारा पीएसपी के तहत पुलिसकर्मियों को दी जा रही सेवाओं, सुविधाओं के बारे में बताया गया। सेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ ऑफिस में बैंककर्मियों ने दी बधाई, कटवाया केक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा पुलिस थाना में बैंककर्मियों ने पुलिस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कटवाया केक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!