May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अक्टूबर 2022। आज क्षेत्र के अनेक स्थानों पर आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। गांव लखासर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सबसे अच्छा आयोजन करवाया गया जिसमें RUN FOR UNITY का आयोजन किया गया। खिलाड़ी, बच्चे, युवक युवतियों के साथ अनेक नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की अक्षुण्णता के लिए संकल्प लेते हुए दौड़ लगाई। कार्यक्रम के प्रभारी व्याख्याता इन्द्राज खिलेरी ने बताया की विद्यालय में सामूहिक शपथ के साथ Run for unity दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के मौजीज नागरिक, विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पीएसओ रेवन्तराम खिलेरी ने भाग लिया। खिलेरी ने बच्चों को पटेल के विचार आत्मसात करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, उपाध्यक्ष जेठाराम मेघवाल, भंवरलाल खिलेरी सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लखासर में run for unity का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!