May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। क्षेत्र में हर दिन हो रही दुर्घटनाओं में मौतों, मुकदमों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार के बजट सत्र में क्षेत्र की सबसे बड़ी इस मांग की और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। क्षेत्र में हुई दो दुर्घटनाओं में शनिवार को मुकदमें दर्ज हुए है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला 4 दिसम्बर 2022 को लिखमादेसर फांटे पर हुई जीप-बाईक टक्कर में एवं दूसरा मामला गत 5 फरवरी को गांव ठुकरियासर के पास हुई स्कोर्पियो व बोलेरो की टक्कर में दर्ज हुआ है। पहले मामले में गांव धीरदेसर पुरोहितान निवासी तुलछाराम मेघवाल ने जीप चालक के खिलाफ तेज व गफलत से जीप चला कर बाईक को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। टक्कर में तुलछाराम व उसके साथ ओमप्रकाश जाट दोनो के खासी चोटें आई व उनका मोबाईल व दस हजार रुपए भी वहां गिर गए। इसी प्रकार 5 फरवरी को हुई दुर्घटना में घायल ड्राईवर के भाई गांव आडसर निवासी मुलाराम मेघवाल ने स्कोर्पियो चालक हरप्रितसिंह संधू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मुलाराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई धन्नाराम गांव लौट रहा था तो रास्ते में ठुकरियासर के पास स्कोर्पियो ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर में बोलेरो में सवार छह जनों को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने इस मामलो की जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सुपुर्द की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!