श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 सितंबर 2020। कस्बे के आड़सर बास की 24 वर्षीय जयश्री सुथार को एक कार और दस लाख रुपए नगद पीहर से नहीं लाने पर बीकानेर निवासी ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जयश्री ने अपने पिता मनोज कुमार सुथार के साथ श्रीडूंगरगढ़ थाने में उपस्थित होकर पति, सास, ससुर, दो ननदों व एक ननदोई के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जयश्री ने बीकानेर निवासी पति देवकिशन, ससुर जयदयाल, सास कमला देवी, ननद अलका, ननद ज्योति और उसके पति सुरेंद्र कुमार पर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। जयश्री का विवाह 7 मई 2019 में बीकानेर के पारीक चौक निवासी देवकिशन के साथ हुआ। विवाह के दूसरे दिन से ही ससुराल वालों ने कम दहेज देकर नाक कटवाने का आरोप लगा कर ताने देना शुरू कर दिया। लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के बाद आरोपियों ने दहेज में कार और 10 लाख नकद देने की मांग पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयश्री ने अपने ससुर पर भी बदनीयती रखने का आरोप लगाया है।