
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2024। डर का माहौल बनाने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है। जलदाय विभाग के सिटी जेईएन बजरंग पड़िहार ने रविवार को टंकी पर चढें राजेन्द्र नोसरिया व सुखदेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए दोनों युवकों के रविवार को जबरन विभाग के परिसर में घुसने, अनाधिकृत रूप से टंकी पर चढ़ने, जहर की पुड़िया लेकर जाने, बेवजह विभाग को परेशान करने, मोहल्ले में भय का माहौल बनाने, कार्मिक को डराने के आरोप लगाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के कारण मोहल्लेवासियों ने रोष जताया और विभाग ने पूरा पानी खाली करवा कर नया पानी भरवाकर क्लोरिन डाली गई। वहीं पानी के सैपंल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को दिया गया।