जनता की अदालत का सफल आगाज, आज वार्ड 1, 2, 3 में अदालत, प्रत्याशियों व जनता में होगा सीधा संवाद, जानें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जनवरी 2021। गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ में नगरपालिका चुनाव में शहर की सरकार बनने को आतुर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को व वार्ड की जनता को रूबरू करवाने के श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के प्रयास की जबरदस्त सफलता के बाद आज जनता की अदालत में पेश होंगे वार्ड 1,2,3 के उम्मीदवार। गुरूवार के आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और अपनी बात प्रत्याशियों के सामने रखी। प्रत्याशियों ने अपने मन की बात जनता से की व अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। आज जनता की अदालत होगी कस्बे के वार्ड 1,2,3 के प्रत्याशियों तथा इन वार्डों की जनता के साथ कालूबास में गोगामेड़ी स्थान पर। वार्ड 1 में सर्वाधिक पांच प्रत्याशी आमने सामने है, वार्ड 2 में कांग्रेस व भाजपा और माकपा में त्रिकोणीय संघर्ष है। वार्ड 3 में कांग्रेस भाजपा के साथ रालोपा मैदान में है। इस बार चुनाव में रालोपा व माकपा सहित विकास मंच भी दोनों बड़ी पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। वार्ड की जनता के साथ उनकी आवाज को मजबूती देने का कार्य करेगा जनता का अपना न्यूज पोर्टल श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।