May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ की सत्ता का महासंग्राम आज 10 बजे से 2 बजे के बीच होना है, ओर इस महासंग्राम का कुरुक्षेत्र बनेगा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का सभागार जिसमे 40 पार्षद मिल कर अपना पालिकाध्यक्ष चुनेंगे। इस महासंग्राम में उतरने से पहले दोनो पक्ष अपनी अपनी सेना को मजबूत कर रहे है। इसी क्रम में कस्बे के वार्ड 8 से जीते हुए निर्दलीय सोहनलाल ओझा ने पालिकाध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। ओझा ने कस्बे के विकास के लिए शर्मा को समर्थन देने की बात कही है। प्रीति शर्मा के प्रस्तावक के रूप में भी वार्ड 37 से निर्दलीय पार्षद डोली झंवर थी और तीसरी निर्दलीय पार्षद वार्ड 29 की लक्ष्मी देवी भी इनके सम्पर्क में होने का दावा किया जा रहा है। ऐसा होता है तो कांग्रेस के 14 पार्षदों, 3 निर्दलीय ओर 1 खुद सहित प्रीति शर्मा के नाम पर 18 वोट तो हो गए है। अब प्रीति को पालिकाध्यक्ष बनने के लिए भाजपा की बाड़ेबंदी में सेंध लगा कर कम से कम 3 पार्षदों के वोट लेने होंगे। हालांकि प्रीति केम्प द्वारा भाजपा बाड़ेबंदी में शामिल 22 में से 6 से अधिक पार्षदों के सम्पर्क में होने का दावा किया जा रहा है। अब किसके दावे कितने सच होंगे यह अभी थोड़ी देर बाद मतदान होने के तुरंत बाद साबित हो जाएगा। कस्बेवासियों में इस चुनाव के लिए जबरदस्त उत्सुकता है और श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आप सभी तक पालिकाध्यक्ष चुनाव से जुड़ी हर पल की पुख्ता ओर प्रामाणिक अपडेट्स पहुंचाता रहेगा। आप सभी बने रहे टाइम्स के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!