May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ शहर की गलियों में आज प्रशासन का घेराव करने की मुनादी सुनाई दे रही है। गली गली घूम कर रेडियो द्वारा सारस्वत समाज द्वारा 5 जनवरी को घेराव व प्रदर्शन में सर्व समाज से आकर अन्याय का प्रतिकार करने का आव्हान किया जा रहा है। कस्बे में नेशनल हाईवे पर स्थित सरसजी मंदिर एवं सारस्वत भवन की भूमि पर पालिका द्वारा विवादित बुलडोजर चलाने के विरोध में आगामी 5 जनवरी को होने वाले हल्लाबोल आंदोलन में प्रदेश सहित देश भर से लोग शामिल होंगें। पालिका द्वारा राजनीतिक शह पर अवैध रूप से की गई कार्यवाही के विरोध में किए जा रहे इस आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा रविवार को विश्वकर्मा मंदिर में सर्वसमाज की सामूहिक बैठक कर की गई। प्रवक्ता विनीत तावणियां ने बताया की बैठक में बडी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आंदोलन को समर्थन पत्र दिया है एवं सभी अधिकाधिक संख्या में कस्बे में लोकतंत्र की हत्या के विरोध में एकजुट भी होगें। रविवार को दुर्गावाहिनी की विजयलक्ष्मी पारीक, बजरंगदल के राजेश पालीवाल ब्राह्मण समाज समिति के मूलचंद पालीवाल, सनातन संस्कार संस्था के संयोजक मालाराम, हिन्दू जागरण मंच संयोजक बनवारी पारीक, स्वदेशी जागरण मंच संयोजक वासुदेव सारस्वत आदि ने अपने अपने संगठनों की और से आंदोलन में समर्थन पत्र अखिल सारस्वत कुण्डीया अग्रणी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण तावणियां को सौंपें। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकस्वर में पालिका द्वारा सामाजिक कार्यों के लक्ष्य से आरक्षित समाज की भूमि पर कार्रवाई को तानाशाही बताया एवं इससे कस्बे में द्वेषपूर्णता राजनीति शुरू होने की बात कही। इसके विरोध में सर्वसमाज द्वारा सामूहिक विरोध किया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी समाज विशेष को टारगेट बना कर कार्रवाई नहीं की जाए। बैठक में सुरेंद्र चुरा, श्यामसुंदर पारीक, राजेश शर्मा, भवानी तावणियां, सुनील तावणियां आदि युवाओं ने हर कीमत पर क्षेत्र के सामाजिक ताने बाने को बचाने के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। बैठक में श्याम सारस्वत, साजन बोहरा, फ़तेंद्र शर्मा, पवन इंदौरिया, भवानी उपाध्याय, संजय शर्मा, रजत आसोपा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। हल्ला बोल में संकल्प क्रांति न्यास के संभाग अध्यक्ष प्रेमसिंह राठौड़ ने अपना समर्थन देते हुए पुरजोर विरोध करने की बात कही है। वंही राष्ट्रीय ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने भी अपना समर्थन देते हुए फोर्स के तहसील प्रभारी संदीप सिंह मिंगसरिया ने भी सर्वसमाज को शामिल होने का आव्हान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!