ट्यूशन के बहाने बुलाया, नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, श्रीडूंगरगढ़ से शर्मनाक खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवंबर 2023। स्कूल में ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाकर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास करने का शर्मनाक करतूत के आरोप का मामला सोमवार को थाने ने दर्ज हुआ। नाबालिग के पिता ने निजी स्कूल संचालक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। बालिका के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बालिका सरकारी स्कूल में पढ़ती है। गांव का ही आरोपी युवक एक निजी स्कूल का संचालन करता है। गत 5 नवम्बर को आरोपी ने उसकी पुत्री से मोबाईल नम्बर मांगे और 7 नवम्बर को आरोपी ने उसकी पुत्री को फोन करके शाम के 6 बजे अपनी स्कूल में ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाया। जब बालिका स्कूल में पहुंची तो आरोपी स्कूल में अकेला था। आरोपी उसकी पुत्री को स्कूल के कमरे में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बालिका के चीखने चिल्लाने पर आरोपी डर गया और उसे छोड़ कर भाग गया। फिर आरोपी ने फोन करके उसकी पुत्री को डरा धमकाकर तंग परेशान करने लगा। घटना के बाद उसकी पुत्री डरी-सहमी और चुपचाप रहने लगी तो परिजनों ने उससे कारण पूछा तो बालिका ने घटना के बारे में घरवालों को जानकारी दी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।