April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2023। राहुल गांधी का संदेश गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू निभा रहे है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस द्वारा देश भर में की जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत भादू ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांवो में संपर्क प्रारंभ किया है। भादू ने गुरुवार को क्षेत्र के गांव बिग्गाबास रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अभियान की शुरुआत की। भादू ने गांव बिग्गाबास रामसरा, अमृतवासी, इंदपालसर हिरावतान, इंदपालसर सांखलान पहुंचे और ग्रामीणों की सभाएं आयोजित की। इन गांवों में भादू ने चौपालों पर ग्रामीणों से चर्चा की, अनेक घरों में व गलियों में घूमे व ग्रामीणों से कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। भादू ने कहा कि भाजपा द्वारा देश में डर व नफरत का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में राहुल गांधी ने आपसी प्रेम, प्यार और भाईचारे का संदेश जनसामान्य तक पहुंचाया है। विदित रहे कि भादू ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान यात्री के तर्ज पर पूरी यात्रा में भाग लिया था एंव राजस्थान व पंजाब यात्रा के दौरान गांधी सहित अनेक केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर वर्तमान हालातों के बारे में विस्तृत चर्चा की थी। गांवो में सभाओं के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए भादू ने मुख्यमंत्री की जननायक छवि की चर्चा की करते हुए कहा कि बजट 2023-24 में श्रीडूंगरगढ़ की जनता का खासा ख्याल रखा है। पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास को नई दिशा दी है। भादू ने बताया मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने ट्रोमा की मांग करते हुए इसकी आवश्यकता बताई व दुर्घटनाओं के आंकड़े भी प्रस्तुत किए थे। सीएम ने संवेदनशील होकर ट्रोमा व बस स्टैंड की बड़ी घोषणाएं कर आमजन को राहत दी। भादू ने चिरंजीवी योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान शंकरलाल डूडी, भंवरलाल बिरड़ा, उपसरपंच भंवरलाल ज्याणी, भागीरथी बिरड़ा, मांगुराम बिरड़ा, सोहनराम डूडी, भंवराराम नाई, धर्माराम ज्याणी, प्रभुराम ज्याणी, कानाराम मेघवाल, जगदीश ज्याणी, मांगीलाल डूडी, सोहनसिंह, मघाराम कड़वासरा, मांगीलाल भामू, प्रभुराम भामू, हड़मानाराम डूडी, नानूराम डूडी, रामनिवास डूडी, मालाराम ज्याणी, रामनिवास जाखड़, मूलाराम जाखड़, सत्तुराम जाखड़, रेन्वतराम जाखड़, श्रीराम जाखड़, श्रीकिशन, लक्ष्मीनारायण फौजी, बद्रीराम तावनिया, मोहन दास, मेघाराम तावनिया, गिरधारीलाल, जियाराम सहित अनेक ग्रामीण साथ रहें। इस दौरान भादू ने राहुल गांधी का संदेश देते हुए कांग्रेस के पत्रक भी वितरित किए ओर घरों पर स्टिकर भी चिपकाए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने पत्रक का अध्ययन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चौपालों पर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चौपालों पर बैठकर ग्रामीणों से की चर्चा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गाबास रामसरा में शहीद प्रतिमा पर चढ़ाएं श्रद्धासुमन, किया नमन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों को दिए पत्रक, किया कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांवों में मूलाराम भादू ने लगाए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के स्टिगर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव में मिले ग्रामीणों से दी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!