श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कल्याणसर पुराना निवासी युवक विजयपाल हरडू ने ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की है। विजयपाल हरडू ने बताया कि वह गुरूवार सुबह करीब 11 बजे श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव कल्याणसर पुराना जा रहा था रास्ते में श्रीडूंगरगढ़ एवं बाना के मध्य पडने वाले सालासर फांटा स्टैण्ड़ के पास उन्हे एक बैग मिली। बैग में किसी बच्चे के जन्म पर दिए जाने वाले गहने एवं उपहार भरे हुए थे। लेकिन बैग के मालिक का कोई भी पता, ठिकाना संबधी कोई कागजात उसमें नहीं मिले है। ऐसे में हरडू ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग का मालिक ढूंढने के लिए अपने मित्र मार्डन राजस्थान स्कूल के शिक्षक तोलाराम झोरड़ को सूचना दी एवं झोरड ने जागरूक पाठक के रूप में यह सूचना श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के माध्यम से क्षेत्र के समस्त लोगों तक पहुंचाई है।
हरडू ने बताया कि वर्तमान कोरोना युग में हर व्यक्ति आर्थिक संकट का सामना कर रहा है एवं ऐसे समय में नवजात शिशु के जन्म पर गहने, उपहार की व्यवस्था किसी भी व्यक्ति ने कितनी मुश्किल से की होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अब बैग उनके पास सुरक्षित है एवं बैग का मालिक बैग में सामान की सटीक जानकारी देकर अपना बैग प्राप्त कर सकता है। हरडू के सम्पर्क नम्बर 8949312689 है।


