March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में पालिका चुनाव की सरगर्मियाँ तेज हो गई है और सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। आज भाजपा ने मिशन पालिका में एकता के आव्हान के साथ चुनावी बैठक पेड़िवाल भवन में प्रारम्भ की है। बैठक में कस्बे के नेता, कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद, भावी पार्षद की उम्मीद बांधे बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे है। बता देवें कि भाजपा से पूर्व विधायक रहें व विधानसभा चुनाव में भाजपा के बागी रहें किसनाराम नाई द्वारा गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ विकास मंच की घोषणा के बाद भाजपा में टिकटों पर चल रही खींचतान और अधिक बढ़ गई है। हर वार्ड में कई चेहरे होने के कारण भाजपा में बागियों का डर भी अधिक रहेगा और इसीलिए बैठक में फीडबैक लेने के साथ सभी वक्ताओं ने एकता के साथ पार्टी को विजयी बनाने का लक्ष्य लेने का आह्वान किया है। बैठक में मंच पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव प्रभारी व पूर्व विधायक अशोक नागपाल, देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, संयोजक रामेश्वरलाल पारीक, सहसंयोजक लीलाधर बोथरा, शहर अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, जिला उपाध्यक्ष बजरंग सारस्वत, जिला सचिव रामनिवास महिया उपस्थित है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद गुसाईं, जुगलकिशोर तावणियां, शिव स्वामी,  हरिकिशन बाहेती, बजरंग सारस्वत ने भी मंच से विचार व्यक्त किए और एकता की बात कही। बड़ी संख्या में शहर के पूर्व पार्षद व कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रभारी अशोक नागपाल ने पहली बैठक में एकता का आव्हान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के झंडे के नीचे एकजुट होकर विपक्षी पार्टियों को जवाब देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!