May 11, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2022। देश के किसानों को उनकी उपज का वाजीब हक मिलना किसानों का अधिकार है एवं इसी अधिकार का दावा सरकार से करने के लिए सोमवार को देश भर के किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होगें। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली कूच करने के आह्वान के साथ शनिवार को ट्रेक्टर रैली निकाली गई। भारतीय किसान संघ के विद्युत विभाग प्रमुख तोलाराम जाखड़ की अगुवाई में निकाली गई इस रैली में सैंकडों ट्रेक्टरों पर सवार होकर किसानों ने भाग लिया। रैली धर्मास से रवाना होकर रीड़ी, बाना होते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंची एंव कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पंचाय समिति के पास समाप्त हुई। कस्बे के बाजार में एक साथ बड़ी संख्या में भारतीय एवं संघ के झंडे लगे ट्रेक्टरों की रैली देख बाजार के लोग खासे रोमांचित हुए एवं जयकारों के साथ रैली का स्वागत किया। रैली में जाखड़ सहित पार्षद रामसिंह जागीरदार, केके जांगीड़, अमराराम नायक, अमरसिंह, हुकमनाथ जाखड़, पोकरनाथ जाखड़, पोकर नैण, जगमालसिंह, कालूराम जाखड़,पूरखाराम सहित बड़ी संख्या में किसान नेता व किसान मौजुद रहे। इस दौरान जाखड़ ने दिल्ली में एक दिवसीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया दिल्ली में गर्जना रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार के समक्ष लागत मूल्य से कम दर पर किसानों की फसल नहीं बिकेने की गांरटी देने, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने, किसान सम्मान निधि को बढ़ाने एवं कृषि आदानो को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की जाएगी। जाखड ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ एवं जिले से किसान सामूहिक रूप से रविवार शाम को बसों द्वारा रवाना होगें। आप भी देखें रैली के फोटो एवं लाईव विडियो। खबर में निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर यात्रा का लाइव वीडियो देखे। https://fb.watch/htjL2zIqr_/?mibextid=RUbZ1f

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रेक्टर रैली में शामिल हुए सैंकडों की संख्या में ट्रेक्टर व किसान।
श्रीडूंगरगढ़़ टाइम्स। किसानों ने लगाए नारे, दिया एकता का नारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रेक्टर रैली की अगुवाई की किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!