April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2022। क्षेत्र के गांव कोटासर की श्रीकरणी गौ सेवा समिति के सभी सदस्य व ग्रामीण आगामी 12 अगस्त को आयोजित होने वाली गौ कथा की तैयारियों में जोर शोर से जुटें है। आज समिति सदस्य गांव भोजास मुख्य चौपाल विद्यालय के पहुंचे। यहां पोस्टर का विमोचन कर कथा के लिए निमंत्रण दिया व पीले चावल बांटे गए। गांव भोजास से ग्रामीणों ने कोटासर कथास्थल तक 12 से 18 अगस्त तक रोजाना बस जाने आने की व्यवस्था की। समिति के अगर सिंह परिहार ने बताया कि ये बस गांव की चौपाल स्थल से 11.30 बजे श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी। इस दौरान भगवान सिंह राजपुरोहित, विजयसिंह, नेमसिंह, सालमसिंह, ओम सोनी, देवी सिंह, बजरंगदास स्वामी, राधेश्याम राजपुरोहित, मगसिंह जागरवाल, मालाराम कस्वां, रमणनाथ अखाराम कस्वां, माल जागरवाल, अमर सिंह, राजू सिंह, मालसिंह, मोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह, रतन सिंह, सरवन सिंह, लालसिंह, जयमल सिंह, सूरजमल सिंह, करणीसिंह, मोहनसिंह, हनुमान सिंह, हडमान सिंह, सुमेर सिंह, डूंगर सिंह सहित भोजास गांव के अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौमाता के साथ भोजास में ग्रामीणों ने गौकथा के निमंत्रण बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!