श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2019। सोमवार की सुबह जहां हर कोई उल्लास के साथ भगवान शिव का पूजन करने में जुटा हुआ था वहीं कस्बे के बिग्गाबास में मांगीलाल मूंधड़ा के घर पर किराए से रह रहे एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गाबास में मालचंद मूंधड़ा के मकान के ऊपरी हिस्से में बिंझासर गांव की बहू धापूदेवी नाई अपने पति के साथ गांव से श्रीडूंगरगढ़ आकर किराए पर रहती है। एवं पति सेरूणा में कटींग की दुकान करता है, सुबह पति को रवाना करने के लिए धापूदेवी ने आठ बजे गैस पर चाय-नाश्ता बनाया एवं भूलवश गैस का चुल्हा खुला रह गया। यहां से धापूदेवी मकान मालकिन के पास आ गई एवं अपने एक वर्षीय बच्चे नैतिक को गोदी में लेकर करीब 11 बजे पुनः ऊपर गई तो कमरे में गैस भरी हुई थी एवं जैसे ही गेट खोल कर बिजली का स्विच ऑन किया तभी कमरे में एकत्र हुई गैस का जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके के साथ आग फैली व इससे धापूदेवी व नैतिक बुरी तरह से झुलस गए। धमाका इतना जोरदार था कि कमरे का गेट भी टूट गया व वहां पड़ा सामान जल गया। धमाका सुनने पर मकान मालिक ऊपर आए व अन्य पडौसियों को बुला कर माँ बेटे को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।