आग में जला खाली पड़ा रेस्टोरेंट।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 21 मई, 2019। नेशनल हाईवे पर स्तिथ सीताराम मोदी फार्म हाउस के पास खाली पड़े रेस्टोरेंट में आग लगी। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। नगरपालिका फोन कर दमकल बुलाई गई परन्तु दमकल पहुंची तब तक आग इतनी भीषण थी कि रेस्टोरेंट रूपी 2 छप्परें जल कर खाक हो गए।