श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना का कहर इतना भयावह हाे गया है कि एक ही परिवार में तीसरी मृत्यु हाे गई है। तहसील के गांव माेमासर में काेराेना के कारण पहले प्रजापत परिवार के सम्पतलाल प्रजापत की काेराेना से मृत्यु हुई थी एवं उसके बाद सम्पतलाल के पिता के भाई भींयाराम की मृत्यु भी काेराेना से हुई थी। अब इसी परिवार में भींयाराम के पुत्र महावीर प्रसाद प्रजापत की मृत्यु भी शनिवार काे हाे गई है। हालांकि चिकित्सा विभाग द्वारा महावीर प्रसाद की मृत्यु काे काेराेना से हुई मृत्यु के आंकड़ो में नहीं गिना जा रहा है क्याेंकि उनकी मृत्यु से करीब 1 माह पहले उनका काेराेना टेस्ट नेगेटिव आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार छह दिन पहले महावीर प्रसाद काे सांस लेने में तकलीफ हुई ताे परिजन उन्हें बीकानेर ले गए। जहां पर छह दिनाें तक उनका उपचार चला एवं शनिवार काे उनकी मृत्यु हाे गई। चिकित्सा विभाग उनकी मृत्यु का कारण गंभीर निमोनिया एवं हार्ट ब्लॉक हाेना बता रहा है लेकिन वास्तविकता यही है कि काेराेना में भी यही ताे हाेता है। काेराेना में भी व्यक्ति के फेफडाें में गंभीर निमोनिया एवं सांस नहीं ले पाने के कारण ऑक्सीजन की कमी हाेने से हार्ट ब्लाक हाे जाता है। विभाग भले ही उनकी गिनती काेराेना से हुई मृत्यु के आंकड़ो में नहीं कर रहा है लेकिन उनका अंतिम संस्कार काेराेना प्राेटाेकाल के अनुसार ही किया गया है। एक ही परिवार में तीसरी मृत्यु के बाद काेराेना से गंभीर हालाताें काे समझा जा सकता है एवं गांव में सभी अपने अपने घराें में रह कर खुद का बचाव करना ही काेराेना की चैन काे तोड़ने का उपाय है।